Computer Oneliner Facts Series - 24 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 24


1. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है ?

– सीपीयू।

2. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है?

 – प्रोसेसिंग।

3. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है ?

– बार कोड रीडर।

4. एक कंप्यूटर प्रोग्राम ?

 – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।
 ‎
5. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं ?

– प्वाइंट-ऑफ-सेल।

6. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स ?

– वायरस हैं जो कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।

7. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?

 – आयरन ऑक्साइड।

8. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है?

 – सिलिकॉन।

9. सॉफ्टवेयर एक प्रकार का क्या है ?

 – प्रोग्राम।

10. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है ?

– Ctrl+P

Question Of The Day -

इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

Previous Post
Next Post

About Author

8 comments: