Computer Objective Questions Series - 11 | कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीरीज - 11


1. यदि एक्सेल वर्कशीट को पावर पांइट प्रेजेंटेशन में इस्तेमाल करने के लिए लिंक करना हो तो निम्न को किल्क करना चाहिए?

(A) एडिट, पेस्ट स्पैशल
(B) एडिट, पेस्ट
(C) एडिट, कॉपी
(D) फाइल, कॉपी

Ans : (C)

2. निम्न में से कौन–सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?

(A) एक्सेल
(B) प्रिंटर ड्राइवर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) कंट्रोल यूनिट

Ans : (D)

3. सेलेक्टेड टेक्स्ट को सभी कैपिटल लेटर्स में चेन्ज करने के लिए, चेन्ज केस बटन किल्क कर फिर किसे किल्क करें–

(A) UPPERCASE
(B) UPPER ALL
(C) Caps Lock
(D) लॉक अपर

Ans : (A)

4. माडयूलेटर–डी माडयुलेटर का सामान्य नाम है–

(A) माडेम
(B) जाइनर
(C) नेटवर्कर
(D) कनेक्टर

Ans : (A)

5. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है?

(A) 128
(B) 1024
(C) 256
(D) 512

Ans : (B)

6. सूचना राजपथ किसे कहते हैं?

(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल को
(B) सेल्युलर फोन को
(C) इन्टरनेट को
(D) बेवसाइट को

Ans : (C)

7. एक्सेल में, एक्टिव सेल का कन्टेन्ट किस में डिस्प्ले होता है।

(A) फुटर बार
(B) टूल बार
(C) टास्क बार
(D) फार्मूला बार

Ans : (D)

8. विंडोज ME में, ME से क्या शब्द बनता है?

(A) Millennium
(B) Micro-Expert
(C) Macro-Expert
(D) Multi-Expert

Ans : (A)

9. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन सा है?

(A) नोटबुक
(B) पर्सनल कम्प्यूटर
(C) लैपटाप
(D) सुपर कम्प्यूटर

Ans : (D)

10. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है?

(A) ब्राउजर
(B) इंटरनेट
(C) टेक्स्ट एडिटर
(D) सर्च इंजिन

Ans : (C)

Computer Objective Questions Series - 10 | कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीरीज - 10


1. इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया को क्या कहते हैं।

(A) ई–सेलिंग–एन–बाइंग
(B) ई–ट्रेडिंग
(C) ई–फाइनेंस
(D) ई–कॉमर्स

Ans : (D)

2. कंप्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड क्या कहलाता है?

(A) इंटीग्रेटिड सर्किट
(B) मदरबोर्ड
(C) प्रोसेसर
(D) माइक्रोचिप

Ans : (B)

3. यदि आप विंडोज XP को विडोज 7 में बदल दें तो आप वास्तव में क्या कर रहे हैं।

(A) अपस्टार्ट
(B) अपग्रेड
(C) अपडेट
(D) पैच

Ans : (B)

4. POST का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Power on Self Test
(B) Program on Self Test
(C) Power on System Test
(D) Program on System Test

Ans : (A)

5. इंटरनेट रिसोसो± की लोकेशन से कनेक्ट करने के लिए ब्राउजर निम्न में से किसका प्रयोग करता है?

(A) लिंकर
(B) प्रोटोकॉल
(C) केबल
(D) URL

Ans : (D)

6. कंप्यूटर की रीस्टार्ट करने के लिए निम्न कुंजियों के संयोजन का प्रयोग किया जाता है–

(A) डिलीट + कंट्रोल
(B) बैकस्पेस + कंट्रोल
(C) एस्केप + कंट्रोल
(D) कंट्रोल + आल्ट + डिलीट

Ans : (D)

7. कंप्यूटर कंट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शंस या प्रोग्रामों को कहते हैं।

(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) ह्युमनवेयर
(D) प्रोग्रामर

Ans : (A)

8. कौन विशिष्टत: फाइल का प्रकार आइडेटिफाई करता है–

(A) फोल्डर
(B) पाथ
(C) फाइल एक्सटेंशन
(D) फाइल नेम

Ans : (C)

9. स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है?

(A) फाइल एडजेस्टमेंट
(B) फाइल कॉपिंग
(C) फाइल रीडिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : (A)

10. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में बाँटने वाली प्रक्रिया क्या कहलाती है–

(A) ट्रैकिंग
(B) फॉरमैटिंग
(C) क्रैशिंग
(D) एलॉटिंग

Ans : (B)

Computer Oneliner Facts Series - 20 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 20


1.Ctrl + End का प्रयोग डाक्युमेन्ट में कर्सर को अन्त में मूव कराने लिए प्रयोग किया जाता है।

2.वर्ड प्रोसेसिंग में लाल लाइन स्पेलिंग मिस्टेक को दर्शाती है।

3.Ctrl + P प्रिन्ट करने के लिए शार्टकट की है।

4.फिजकल लेयर OSI मॉडल की पहली लेयर है।

5.'PCB' का पूर्ण रूप Process Control Block होता है।

6.प्रति यूनिट समय में पूर्ण हुए प्रोसेस की संख्या को थ्रोपुट कहा जाता है।

7.आक्जिलरी स्टोरेज, सेकेन्डरी स्टोरेज होता है।

8.ASCII ,एक डाटा रिप्रेजेन्टेशन होता है।

9.स्कैनर इनपुट डिवाइस के उदाहरण है।


10. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग।

Computer Objective Questions Series - 09 | कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीरीज - 09

1. यह एक्सेल में एक फक्शन कैटेगरी नहीं है–

(A) लॉजिकल
(B) डाटा सीरीज
(C) फाइनैंशियल
(D) टेक्स्ट

Ans : (B)

2. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूलों है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट प्रदान करना है।

(A) वैल्यू
(B) डाटा सीरीज
(C) फंक्शन
(D) फील्ड

Ans : (C)

3. कंप्यूटर की निम्न मेमोरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत–

(A) प्राइमरी
(B) सेकेंडरी
(C) हार्ड डिस्क
(D) ये सभी

Ans : (B)

4. निम्नलिखित में से कौन–सा एक वह प्रोग्राम है जो उच्च स्तर भाषा को मशीन में बदलता है?

(A) योजक (लिंकर)
(B) समुच्चायक (असेंबलर)
(C) निर्वचित्र (इंटरप्रेटर)
(D) संकलक (कंपालर)

Ans : (D)

5. वर्ड में रिप्लेस आप्शन कहाँ पर उपलब्ध है।

(A) फाइल मेन्यू
(B) व्यू मेन्यू
(C) एडिट मेन्यू
(D) फार्मेट मेन्यू

Ans : (C)

6. कम्प्यूटर हार्डवेयर में जो सिलिका का बना होता है, आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है। वह कहलाता है–

(A) डिस्क
(B) चिप
(C) मैग्नेटिक टेप (चुम्बकीय टेप)
(D) फाइल

Ans : (B)

7. वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए–

(A) कट कमांड का प्रयोग करें
(B) अन–डू कमांड का प्रयोग करें
(C) डिलीट की प्रेस करें
(D) री–डू कमांड का प्रयोग करें

Ans : (B)

8. सेकेंडरी स्टोरेज से डाटा के लिए रिक्वेस्ट मिलने के बाद वास्तविक डाटा ट्रांसफर के लिए लगने वाले समय को क्या कहते हैं।

(A) डिस्क ट्रांसफर टाइम
(B) मूवमेंट टाइम
(C) एक्सेस टाइम
(D) डाटा इनपुट टाइम

Ans : (A)

9. निम्न में कौन–सा कम्प्यूटर पद नहीं है?
(A) एनालॉग
(B) बाइनरी कोड
(C) चिप
(D) मोड

Ans : (A)

10. कंप्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता है?

(A) प्लॉटर
(B) स्कैनर
(C) माउस
(D) प्रिंटर

Ans : (B)

Computer Objective Questions Series - 08 | कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीरीज - 08

1. किसी स्टोरेज लोकेशन को आइडेंटिफाई करने के लिए प्रयुक्त नाम या नंबर को क्या कहते हैं।

(A) बाइट
(B) रिकॉर्ड
(C) एड्रेस
(D) प्रोग्राम

Ans : (C)

2. माउस ऑपरेटिंग के लिए वेस्ट पॉजिशन क्या है?

(A) टेल यूजर से दूर
(B) टेल यूजर की ओर
(C) टेल दक्षिणोन्मुख
(D) टेल वामोन्मुख

Ans : (C)

3. वर्ड में अलाइनमेंट और फॉन्ट साइज के लिए कौन–सा टूल बार बटनस डिस्पले करता है?

(A) फॉर्मेटिंग टूलबार
(B) स्टेंडर्ड टूलबार
(C) ड्राइंग टूलबार
(D) ग्राफिक्स टूलबार

Ans : (A)

4. इंटरनेट द्वारा किस नेटवर्क स्ट्रैटजी की व्यापक रूप से प्रयोग होता है?

(A) पीअर टु पीअर नेटवर्क सिस्टम
(B) क्लांट सर्वर नेटवर्क सिस्टम
(C) LAN
(D) स्टैंड अलोन नेटवर्क सिस्टम

Ans : (B)

5. RAM निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है?

(A) नोनवोलेटाइल मैमोरी
(B) कैश मैमोरी
(C) वोलेटाइल मैमोरी
(D) वर्चुअल मैमोरी

Ans : (C)

6. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?

(A) BASIC
(B) हाई लेवल लैंग्वेज
(C) असेंबली लैंग्वेज
(D) मशीन लैंग्वेज

Ans : (D)

7. सबसे बडे से सबसे छोटे क्रम में निम्नलिखित में से कौन–सा लिस्टेड है?

(A) TB, MB, GB, KB
(B) GB, TB, MB, KB
(C) TB, GB, KB, MB
(D) TB, GB, MB, KB

Ans : (D)

8. सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है?

(A) डिजिट
(B) बाइट
(C) मेगाबाइट
(D) बिट

Ans : (D)


9. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है–

(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 10

Ans : (A)

10. कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि यह ‘बूट हो सके?

(A) कम्पाइलर
(B) लोडर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) एसेम्बलर

Ans : (C)

Computer Objective Questions Series - 07 | कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीरीज - 07


1. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को …….. कहते हैं।

(A) हार्ड डिस्क 
(B) स्कैनर 
(C) रैम 
(D) सर्किट बोर्ड

Ans : (D)

2. स्प्रेडशीट में जिस पाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं उसे कहते हैं–

(A) col_row 
(B) कंटेनर 
(C) box 
(D) cell

Ans : (D)

3. ऑन लाइन बैकिंग स्टोरेज सिस्टम जिसमें बड़ी मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है–

(A) CPU 
(B) मैमोरी 
(C) सेकंडरी स्टोरेज 
(D) मास स्टोरेज

Ans : (D)

4. ट्रैक बॉल का एक उदाहरण है–

(A) प्रोग्रामिंग डिवाइस 
(B) पाइंटिंग डिवाइस 
(C) आउटपुट डिवाइस 
(D) सॉफ्टवेयर डिवाइस

Ans : (B)

5. वह युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है–

(A) मोडेम 
(B) मॉनीटर 
(C) माउस 
(D) ओ. सी. आर.

Ans : (A)

6. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन–सा कार्य नहीं करता है?

(A) इंप्यूटिंग 
(B) प्रोसेसिंग 
(C) कंट्रोलिंग 
(D) अंडरस्टैंडिंग

Ans : (D)

7. BIT का पूरा रूप है–

(A) Built In Tasks 
(B) Binary Digit 
(C) Before Instructed Tast 
(D) Before Interpreting Task

Ans : (B)

8. की बोर्ड की कीज जिन्हें विशेष कार्यों के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है उन्हें कहते हैं–

(A) फंक्शन कीज 
(B) ऐरो कीज 
(C) पेज अप और पेज डाउन कीज 
(D) शिफ्ट और आल्ट कीज

Ans : (A)

9. स्टोरेज डिवाइस, जो एक ही डाटा को बहुत सी अलग–अलग डिस्क पर स्टोर करता है ताकि एक डेमैज हो जाने पर दूसरी पर वही डाटा पाया जाएगा, उसे कहते हैं–

(A) RAID 
(B) मैग्नेटिक टेप 
(C) मैग्नेटिक डिस्क 
(D) फ्लॉपी डिस्क

Ans : (A)

10. निम्नलिखित में से कौनसी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?

(A) BASIC 
(B) COBOL 
(C) FORTRAN 
(D) PASCAL

Ans : (C)

Computer Objective Questions Series - 07 | कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीरीज - 07

1.निम्न में से कौन "डेटाबेस" से सम्बंधित है ?

A. MS Excel
B. MS Word
C. MS Access
D. Notepad

Ans- C

2.वेबसाइट नाम में में http क्या है ?

A. होस्ट
B. वेबसाइट का नाम
C. प्रोटोकॉल
D. टॉप लेवल डोमेन

Ans- C

3.निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है ?

A. फेसबुक
B. गूगल प्लस
C. ऑरकुट
D. जीमेल

Ans- D

4.निम्न में से किसका सम्बन्ध ऑपरेटिंग सिस्टम से है ?

A. Unix
B. Android
C. Fedora
D. Oracle

Ans- D

5. जंक ईमेल को कहा जाता है।

a. कुकी
b. स्पूल
c. स्पैम
d. इनमे से कोई नहीं

Ans. c. स्पैम

6.आंतरिक मेमोरी में ENIAC कितने अंक स्टोर कर सकता है ?

a. 100
b. 20
c. 80
d. 40

Ans.  b. 20

7.निम्न में से कौन सा सबसे छोटा कंप्यूटर है ?

a. नोटबुक
b. लैपटॉप
c. डेस्कटॉप
d. वर्कस्टेशन

Ans. a. नोटबुक (नोट : उत्तर लैपटॉप भी हो सकता है क्यूँकि दोनों एक ही प्रकार के होते है )

8. वर्ड डॉक्यूमेंट के लिए डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन क्या होता है।

a.  .ext
b.  .com
c.  .doc
d. none of the above

Ans. C  .doc

9.कंप्यूटर का टास्क मैनेजर को किस key कॉम्बिनेशन से खोल जा सकता है ?

a. Alt + Ctrl + Del
b. Alt + Ctrl + F5
c. Alt + Ctrl + F10
d. Alt + F9

Ans. a. Alt + Ctrl + Del

10. High Density double sided floppy disks कितना डेटा स्टोर कर सकती है ?

a.  1.40 MB
b. 1.44 GB
c. 1.40 GB
d. 1.44 MB


Ans. d. 1.44 MB

Computer Objective Questions Series - 06 | कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीरीज - 06


1. www के आविष्कारक कौन है ?

A. Lee S Feyong
B. Bill Gates
C. Watson
D. Tim Berner Lee

Ans- D

2. FTP का पूरा नाम क्या है ?

A. File Transfer Protocol
B. Folder Transfer Protocol
C. Folder Transaction Protocol
D. File Transaction protocol

Ans- A

3. कंप्यूटर के जनक एवं पिता किसे कहा जाता है ?

A. बिल गेट्स
B. चार्ल्स बाबेज
C. लैरी पेज
D. लेडी लारा

Ans- B

4. निम्न में से कोनसा "इनपुट" डिवाइस है ?

A. कीबोर्ड
B. प्रिंटर
C. मॉनिटर
D. सर्वर

Ans- A

5. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के "प्रोसेसर" से नहीं है ?

A. Dual Core
B. i7
C. Celeron
D. Android

Ans- D

6. स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या स्क्रीन ............. के नाम से जाने जाते हैं ?

A. रेसोलुशन
B. कलर डेप्थ
C. रिफ्रेश रेट
D. व्यूविंग साइज

Ans- A

7. इनफार्मेशन का कलेक्शन क्या है ?

A. प्रिंटर
B. पाथ
C. फाइल
D. प्रिंट आउट

Ans- C

8. निम्न में कौन कोन एक programming language नहीं है ?

A. Java
B. FoxPro
C. Perl
D. Oracle

Ans- D

9. ईथरनेट संबंधित है ?

A. LAN
B. RAN
C. WAN
D. MAN

Ans- A

10. निम्न में से कोनसा इंटरनेट ब्राउज़र नहीं है ?

A. क्रोम
B. फायरफॉक्स
C. सफारी
D. गूगल प्लस

Ans- D