Computer Oneliner Facts Series - 20 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 20


1.Ctrl + End का प्रयोग डाक्युमेन्ट में कर्सर को अन्त में मूव कराने लिए प्रयोग किया जाता है।

2.वर्ड प्रोसेसिंग में लाल लाइन स्पेलिंग मिस्टेक को दर्शाती है।

3.Ctrl + P प्रिन्ट करने के लिए शार्टकट की है।

4.फिजकल लेयर OSI मॉडल की पहली लेयर है।

5.'PCB' का पूर्ण रूप Process Control Block होता है।

6.प्रति यूनिट समय में पूर्ण हुए प्रोसेस की संख्या को थ्रोपुट कहा जाता है।

7.आक्जिलरी स्टोरेज, सेकेन्डरी स्टोरेज होता है।

8.ASCII ,एक डाटा रिप्रेजेन्टेशन होता है।

9.स्कैनर इनपुट डिवाइस के उदाहरण है।


10. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग।
Previous Post
Next Post

About Author

0 Comments: