Computer Objective Questions Series - 07 | कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीरीज - 07


1. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को …….. कहते हैं।

(A) हार्ड डिस्क 
(B) स्कैनर 
(C) रैम 
(D) सर्किट बोर्ड

Ans : (D)

2. स्प्रेडशीट में जिस पाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं उसे कहते हैं–

(A) col_row 
(B) कंटेनर 
(C) box 
(D) cell

Ans : (D)

3. ऑन लाइन बैकिंग स्टोरेज सिस्टम जिसमें बड़ी मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है–

(A) CPU 
(B) मैमोरी 
(C) सेकंडरी स्टोरेज 
(D) मास स्टोरेज

Ans : (D)

4. ट्रैक बॉल का एक उदाहरण है–

(A) प्रोग्रामिंग डिवाइस 
(B) पाइंटिंग डिवाइस 
(C) आउटपुट डिवाइस 
(D) सॉफ्टवेयर डिवाइस

Ans : (B)

5. वह युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है–

(A) मोडेम 
(B) मॉनीटर 
(C) माउस 
(D) ओ. सी. आर.

Ans : (A)

6. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन–सा कार्य नहीं करता है?

(A) इंप्यूटिंग 
(B) प्रोसेसिंग 
(C) कंट्रोलिंग 
(D) अंडरस्टैंडिंग

Ans : (D)

7. BIT का पूरा रूप है–

(A) Built In Tasks 
(B) Binary Digit 
(C) Before Instructed Tast 
(D) Before Interpreting Task

Ans : (B)

8. की बोर्ड की कीज जिन्हें विशेष कार्यों के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है उन्हें कहते हैं–

(A) फंक्शन कीज 
(B) ऐरो कीज 
(C) पेज अप और पेज डाउन कीज 
(D) शिफ्ट और आल्ट कीज

Ans : (A)

9. स्टोरेज डिवाइस, जो एक ही डाटा को बहुत सी अलग–अलग डिस्क पर स्टोर करता है ताकि एक डेमैज हो जाने पर दूसरी पर वही डाटा पाया जाएगा, उसे कहते हैं–

(A) RAID 
(B) मैग्नेटिक टेप 
(C) मैग्नेटिक डिस्क 
(D) फ्लॉपी डिस्क

Ans : (A)

10. निम्नलिखित में से कौनसी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?

(A) BASIC 
(B) COBOL 
(C) FORTRAN 
(D) PASCAL

Ans : (C)

Previous Post
Next Post

About Author

2 comments: