Computer Oneliner Facts Series - 02 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 02

1. ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय।

2. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल।

3. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15 अगस्त , 1995

4. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर
टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? –सिक्किम।

5. MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर।

6. OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition.

7. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? – 1024

8. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका
आधार है –  2

9. ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं –  256


10. वर्चुअल मेमोरी क्या होती है? – हार्ड डिस्क की
मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है।
Previous Post
Next Post

About Author

0 Comments: