Computer Objective Questions Series - 05 | कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीरीज - 05

Q1. वर्ड प्रोसेसर स्वचालित रूप से टाइप टेक्स्ट में विशिष्ट बाएं और दायें मार्जिन को जोड़ देता है. यह सुविधा को क्या कहते है?

(a) वर्ड रैपिंग √
(b) मेल मर्ज
(c) स्पेल चेक
(d) ऑटो करेक्ट

Q2. गटर मार्जिन क्या है।

(a) मार्जिन जो प्रिंटिंग के समय दायें मार्जिन में जोड़ा जाता है
(b) मार्जिन जो प्रिंटिंग के समय बाईं मार्जिन में जोड़ा जाता है
(c) मार्जिन जो प्रिंटिंग के समय पेज के बहार जोड़ा जाता है
(d) मार्जिन जो प्रिंटिंग के समय पेज की बैंडिंग साइड में जोड़ा जाता है √

Q3. एक ____ एक सॉफ्टवेयर टूल है जो दर्ज, गणना,मनिपुलेटऔर संख्या के सेट का विश्लेषण की सुविधा देता है।

(a)वर्कशीट
(b)स्प्रेडशीट √
(c)डेटाबेस
(d)एक्सेस
(e)डाटा वेयरहाउस

Q4. विकल्पों में से क्या एक एमएस एक्सेल में एक सेल संदर्भ के लिए प्रयोग होता है?

(a)रिलेटिव
(b)एबसोल्युट
(c)मिक्स्ड
(d)उपरोक्त सभी √

Q5. _____ एक चार्ट ऑब्जेक्ट है जो एक वर्कशीट में होती है और उसी के साथ सेव की जाती है?

(a)चार्ट शीट
(b)एम्बेडेड चार्ट √
(c)विज़ार्ड बॉक्स
(d)हैण्डआउट

Q6. --------------  के उपयोग से डेटा एक बार से अधिक  लिखा जा सकता है।

a. CD - RW
b. CD - R √
c. DVD - RW
d. Flash drive

Q7. निम्नलिखिति में से कौन सा लॉजिक फैमिलीज़ स्पीड ऑपरेशन के लिए उपयुक्त है ?

a. TTL (Transistor–transistor logic) (Range 25 - 1125 MHz) √
b. ECL (emitter-coupled logic ) (Range 15 - 500 MHz )
c. CMOS (Complementary Metal-Oxide Semiconductor) (Range 5 - 125 MHz)
d. MOS

Q8. किसी ही कंप्यूटर का ब्रेन क्या कहलाता है।

a. कंट्रोल यूनिट
b. अरिथमेटिक यूनिट
c. स्टोरेज यूनिट
d. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट √

Q9.  बैंकर अल्गोरिथम का उपयोग किया जाता है ?

a. डेडलॉक दूर करने के लिए
b. डेडलॉक की पहचान करने के लिए
c. डेडलॉक रोकने के लिए √
d. डेडलॉक हल करने के लिए

Q10. एक ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्या फंक्शन है?

a. मेमोरी मैनेजमेंट
b. प्रोसेस मैनेजमेंट
c. डिस्क और इनपुट / आउटपुट डिवाइस मैनेजमेंट
d. उपरोक्त सभी √

कंप्यूटर स्टोरेज (संग्रहण) की यूनिट | Computer Storage Units

कंप्यूटर स्टोरेज (संग्रहण) की महत्वपूर्ण यूनिट -

1 बिट = बाइनरी डिजिट (दहाई अंक )
8 बिट = 1 बाइट 
1024 बाइट = 1 किलोबाइट 
1024 किलोबाइट = 1 मेगाबाइट 
1024 मेगाबाइट = 1 गीगाबाइट 
1024 गीगाबाइट = 1 टेराबाइट 
1024 टेराबाइट = 1 पिटा बाईट 
1024 पिटा बाईट = 1 एक्साबाइट
1024 एक्साबाइट = 1 जेतताबाइट
1024 जेतताबाइट = 1 योतटाबाइट
1024 योतटाबाइट = 1 ब्रोन्टोबाइट
1024 ब्रोन्टोबाइट = 1 गिओपबाइट

Computer Objective Questions Series - 04 | कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीरीज - 04


1: ई कॉमर्स के जरिए क्या संभव हैं ?

A) बिजनेस रिपोर्ट भेजना
 B) इंटरनेट पर बिजनेस करना
 C) निर्णय लेना सीखना
 D) कागजी लेनदेन का रिकॉर्ड

  Answer: 2

2: इनमें से कौन-सा छोटा और एकल साइट का नेटवर्क हैं ?

A) LAN
 B) DSL
 C) RAM
 D) USB

  Answer: 1

3: वर्तमान डॉक्यूमेंट में बदलाव क्या कहलाता हैं ?

A) क्रिएटिंग
 B) एडिटिंग
 C) मोडीफाईंग
 D) एडजस्टिंग

  Answer: 2


4: आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता हैं ?

A) रिकॉर्ड
 B) कैरेक्टर
 C) फील्ड
 D) डाटाबेस

  Answer: 1


5: इनमें से सब से तेजगति किसकी हैं ?

A) टेप
 B) फलॉपीडिस्क
 C) हार्डडिस्क
 D) CD

  Answer: 3

6: अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता हैं ?

A) इंटेलीजेंट मॉडेम
 B) डायरेक्ट कनेक्ट
 C) फिक्सड मॉडेम
 D) एकाउस्टिक कपलर

 Answer: 3


7: किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते हैं ?

A) स्किल सेट
 B) कैरेक्टर सेट
 C) कीबोर्ड कैरेक्टर
 D) एल्फाबेट
 
Answer: 2


8: इनमें से कौन कंप्यूटर के प्रक्रिया चक्र का हिस्सा हैं ?

A) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
 B) सिस्टम और एप्लीकेशन
 C) डाटा, इंर्फोमेशन व एप्लीकेशन
 D) हार्ड वेयर सॉफ्टवेयर व स्टोरेज
 
Answer: 1


9: ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए आपको क्या इस्तेमाल करना चाहिए ?

A) ब्राउजर
 B) सर्च ईंजन
 C) फोनबुक
 D) एड्रेसबुक
 
Answer: 4


10: सुचनाओं का संग्रहण करने वाली और कंप्यूटर के संचालन में काम आने वाली डिवाइसेज क्या कहलाती हैं ?

A) इनपुट डिवाइसेज
 B) आउटपुट डिवाइसेज
 C) सॉफ्टवेयर डिवाइसेज
 D) स्टोरेज डिवाइसेज

  Answer: 4

Computer Oneliner Facts Series - 19 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 19


1. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट
होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर।

2. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा
है? – निम्नस्तरीय भाषा।

3. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को
नियंत्रित करता है? – सिस्टम।

4. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? – एप्लिकेशन

5. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और
रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? – Cell

6. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? – प्वाइंटिंग
डिवाइस।

7. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं।

8. कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट
होती हैं – मीनू।

9. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी
जाती हैं? – रीसाइकिल बिन।

10. E.D.P. क्या है? – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग।

Computer Oneliner Facts Series - 18 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 18

प्रश्न 1. एक व्यक्ति जो अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करता अन्य लोगों के कंप्यूटर तक पहुंच हासिल करने के बारे में जानकारी पाने के लिए अवैध रूप से या पैदा करने के लिए क्षति के एक है?

उत्तर: – हैकर।

प्रश्न 2. सीपीयू में नियंत्रण इकाई के कार्य क्या है?

उत्तर: – कार्यक्रम अनुदेश डिकोड करने के लिए।

3. सवाल आम तौर पर, तारीख फार्म में दर्ज किया जाता है?

उत्तर: – MM-DD-YY।

प्रश्न 4. बहाल आदेश करने के लिए प्रयोग किया जाता है?

उत्तर: – बैकअप आदेश का उपयोग किया डिस्क से फाइल को पुनर्स्थापित करें।

प्रश्न 5. एमएस-डॉस में आप के साथ एक कमांड लेकिन आंतरिक रूप से एमएस-डॉस काम प्रवेश करने के लिए दोनों के संयोजन के छोटे या पूंजी पत्र का उपयोग कर सकते हैं?

उत्तर: – पूंजी पत्र।

प्रश्न 6. _ कंप्यूटर का दिल है और यह है, जहां सभी कंप्यूटिंग किया जाता है?

उत्तर: – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट। CPU

प्रश्न 7. एक बाइट के लिए equival है?

उत्तर: – 8 बिट।

प्रश्न 8. व्यक्तिगत कंप्यूटरों को एक साथ जोड़ा जा सकता है एक फार्म के लिए?

उत्तर: – नेटवर्क। Network

प्रश्न 9. इस तरह के सवालों या एक आइकन पर क्लिक करने के लिए प्रतिक्रियाओं के रूप में कदम और कार्यों के डेटा की प्रक्रिया की जरूरत है, कहा जाता है?

उत्तर: – निर्देश।

प्रश्न 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के _ सॉफ्टवेयर सबसे आम प्रकार है?

उत्तर: – सिस्टम System

Computer Objective Questions Series - 03 | कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीरीज - 03


1. डिस्क कन्टेन्ट जो मैन्युफेक्चर के समय रिकॉर्ड किया जाता है और जिसे यूजर द्वारा चेन्ज या इरेज नहीं किया जा सकता है, वह .कहलाता है।

(A) मैमोरी–ओन्ली
(B) राइट–ओन्ली
(C) वन्स–ओन्ली
(D) रीड–ओन्ली

Ans : (D)

2. किसी व्यक्ति द्वारा की गई ऐसी कोशिश जिससे वह अपनी गलत पहचान बताकर आपसे गोपनीय सूचना प्राप्त कर ले। कहलाती हैं–

(A) फिशिंग ट्रिप्स
(B) कम्प्यूटर वायरस
(C) स्पाईवेयर स्कैम
(D) वायरस

Ans : (A)

3. वेबसाइट का मुख्य पेज कहलाता है–

(A) होम पेज
(B) ब्राउजर पेज
(C) सर्च पेज
(D) बुकमार्क

Ans : (A)

4. मल्टीपल प्रोसेसरों द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ–साथ प्रासेसिंग है

(A) मल्टीप्रोग्रामिंग
(B) मल्टीटासिंकग
(C) टाइम शेयरिंग
(D) मल्टीप्रोसेसिंग

Ans : (C)

5. कम्प्यूटर से पढे जाने वाले अलग–अलग लम्बाई–चौड़ाई की लाइनों वाले कोड का क्या कहते हैं?

(A) ASCII कोड
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) OCR स्कैनर
(D) बार कोड

Ans : (D)

6. कम्प्यूटर बन्द होने पर कहाँ से के कन्टेन्टस निकल सकते हैं–

(A) स्टोरेज
(B) इनपुट
(C) आउंटपुट
(D) मैमैरी

Ans : (D)

7. जो डिवाइस केबल का प्रयोग किए बिना नेटवर्क से कनेक्ट हो जातीं है, उसे कहते हैं–

(A) डिस्ट्रीब्यूटेड
(B) फ्री
(C) सेन्ट्रलाइज्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : (D)

8. उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो अपनी विशेषज्ञता का प्रयोग गैर कानूनी ढंग से जानकारी लेने के लिए या नुकसान पहुँचाने के लिए दूसरे लोगों के कम्पयूटरों को एक्सेस करता है?

(A) हैकर
(B) एनालिस्ट
(C) इन्स्टेन्ट मेसेन्जर
(D) प्रोग्रामर

Ans : (A)

9. वर्ड डॉक्युमेंट में एक पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे में ले जाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाना चाहिए–

(A) कॉपी एंड पोस्ट
(B) कट एंड पेस्ट
(C) डिलीट एंड रिटाइप
(D) फाइंड एंड रिप्लेस

Ans : (B

10. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है–

(A) .doc
(B) .xls
(C) .ppt
(D) .accts

Ans : (B)

Computer Oneliner Facts Series - 17 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 17


1. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड
कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? – MIDI

2. पास्कल है – कंप्यूटर की एक भाषा।

3. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा
कौन है? – फोरट्रॉन।

4. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन
कहलाता है – फ्लोचार्ट।

5. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? – विज्ञान।

6. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? – व्यावसायिक कार्य।

7. मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है – न्यूमैरिक कोड।

8. मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए
सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है – जावा।

9. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है – जावा।

10. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है – वेब सर्वर्स में।

Computer Oneliner Facts Series - 16 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 16


1. अरिथमेटिक ऑपरेशन – में जमा , घटाना , गुणा और भाग शामिल है।

2. स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का
इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट।

3. जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम।

4. ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर
बिजनेस करना।

5. वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? – एडिटिंग।

6. आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है? – रिकॉर्ड।

7. अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला
मॉडेम क्या कहलाता है? – फिक्सड मॉडेम।

8. किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले
सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है? – कैरेक्टर सेट।

9. ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? – एड्रेसबुक।

10. मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता
है? – फोनलाइन।

Computer Oneliner Facts Series - 15 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 15


1. इंटरनेट का अर्थ है? 

– नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क।

2. बैकअप क्या है? 

– सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि।

3. वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग,
कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को अपने आप ठीक कर देता है 

– ऑटोकरेक्ट।

4. स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है,
उसे क्या कहा जाता है? 

– रूट डाइरेक्टरी।

5. वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है ?

– यूजर फ्रेंडली।

6. वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री
को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं ?

– सर्च इंजन।

7. वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द
या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका है ?

– फाइंड कमांड का उपयोग करना।

8.. इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त
किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं ?

– डाउनलोडिंग।

9. ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है? 

– डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर।

10. चैट क्या है? 

– टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर या डिजिटल डिवाइस पर घटित होती है।


Computer Objective Questions Series - 02 | कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीरीज - 02


1. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किस में की जाती है।

(A) गीगाबाइट
(B) बिट
(C) मेगाहटर्ज
(D) गीगाहटर्ज

Ans : (C)

2. वर्ड में इंसर्शन पाइंट क्या निर्दिष्ट करता है?

(A) डॉक्युमेंट का अंत
(B) डॉक्युमेंट का आरंभ
(C) डॉक्युमेंट का मध्य
(D) जहाँ टेक्स्ट एंटर किया जाएगा

Ans : (D)

3. देरी से बचने के लिए अगले डाटा या इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करने के लिए स्टोरेज स्पेस–

(A) कैश
(B) रजिस्टर
(C) RAM
(D) CPU

Ans : (A)

4. प्रयोक्ता द्वारा सेव किए गए पुन: प्रयोग योग्य कमांडों या स्टेप्स के सेट को क्या कहते हैं–

(A) मैक्रो
(B) टेम्पलेट
(C) फंक्शन
(D) रिलेटिव रेफरेंस

Ans : (A)

5. मोशन पिक्टर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है?

(A) ड्राइंग
(B) वीडियो एडिटिंग
(C) पेंटिंग
(D) कंप्यूटर डिजाइन

Ans : (B)

6. यदि आप वर्ड में ‘receive’ के बजाए ‘reieve’ टाइप करेंगे तो इसे कौन अपने आप बदल देगा।

(A) ऑटोफॉर्मेट
(B) ऑटोएडिट
(C) ऑटोआप्शन
(D) ऑटोकरेक्ट

Ans : (D)

7. कौन–सा लाइसेंस लोगों के समूह को विनिर्दिष्ट करता है जो सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं?

(A) कन्करंट–यूज लाइसेंस
(B) जनरल सॉफ्टवेयर लाइसेसंस
(C) मल्टीपल यूजर लाइसेंस
(D) साइट लाइसेंस

Ans : (C)

8. बहुत से PCs, वर्क स्टेशन्स और अन्य कम्प्यूटरों के लिए डाटा और प्रोग्राम्स के कलेक्शन होल्ड करने वाला सेन्ट्रल कम्प्यूटर कहलाता है–

(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) लैपटाप
(D) सर्वर

Ans : (D)

9. निम्न में से कौन गणना वाले अंकों या शब्दों को दिखाता है जो जिन मूल्यों पर यह निर्भर होता है, उनके बदलने पर बदल जाता है?

(A) वैल्यूज
(B) फील्डस
(C) फील्डस एवं फंक्शन्स
(D) फक्शन्स

Ans : (B)

10. डाटा स्टोर करने और परिकलन के लिए कम्प्यूटर किस तरह के नम्बर सिस्टम का उपयोग करते हैं–

(A) बाइनरी
(B) ओक्टल
(C) डेसिमल
(D) हेक्साडेसिमल

Ans : (A)

Computer Oneliner Facts Series - 14 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 14


1. कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है? – किलोबाइट।

2. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं? – आउटपुट।

3. सीपीयू के एएलयू में होते हैं – रजिस्टर।

4. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर।

5. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता
है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप।

6. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? –
चतुर्थ।

7. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड।

8. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं – स्लॉट।

9. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड
को कहते हैं – सर्किट बोर्ड।

10. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है – मदरबोर्ड।

Computer Oneliner Facts Series - 13 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 13


1. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है।

2. GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस।

3. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? – हाइपरलिंक।

4. सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक
अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट।

5. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली।

6. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? –  ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है।

7. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार

8.एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो
सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर

9. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो
कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है – नेटवर्क।


10. डम्ब टर्मिनल क्या है? – सेंट्रल कंप्यूटर।

Computer Oneliner Facts Series - 12 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 12


1. भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का
कंप्यूटर है?

– सुपर कंप्यूटर।

2. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?


चतुर्थ।

3. की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी
होती है?

–  12

4. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं


बार कोड।

5. किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता
है?

– डाट मैट्रिक्स प्रिंटर।

6. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?


प्राइमरी।

7. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों
का उपयोग किया जाता है?

– फ्लैश।

8. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने
की प्रक्रिया क्या है?

– फार्मेटिंग।

9. रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि

– डाटा रिटेन
करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है।

10. प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है

– फर्मवेयर।

Computer Oneliner Facts Series - 11 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 11


1. एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है , जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में , कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।

2. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर
प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट - ऑफ - सेल

3. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर
प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।

4. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं – इनपुट की

5. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे
स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट

6. सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम

7. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P

8. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर,
प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है – आठ बिट्स के योग से ।

9. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि
जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं –
आइकॉन्स।

10. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर
अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर कंप्यूटर्स।


Computer Oneliner Facts Series - 10 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 10


1. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके,
आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं?

– नंबर्स

2. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को
प्रोग्राम किया जाता है?

– ROM

3. एक बाइट का कलेक्शन है।

– आठ बिट्स

4. CD-ROM किसका उदाहरण है।

– इनपुट डिवाइस का

5. कम्पाइलर है।

– स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक

6. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है?

 – रैम

7. जावा उदाहरण है।

– उच्चस्तरीय भाषा ( लैंग्वेज )

8. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है।

– सीपीयू

9. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है।

– प्रोसेसिंग

10. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है।

– बार कोड रीडर।

Computer Oneliner Facts Series - 09 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 09

1. RAM का पूरा नाम है?

– रैंडम एक्सेस मेमोरी।

2 .विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है?

– ऑपरेटिंग सिस्टम।

3. इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है?

– मिनी कंप्यूटर।

4. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट
कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को
कहा जाता है?

– ऑपरेटिंग सिस्टम।

5. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है?

– सुपर कंप्यूटर।

6. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को,
मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं?

– वर्ल्ड वाइड वेब।

7. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?

– डॉक्युमेंट्स।

8. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही
नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है?

– वायरलेस।

9. मेन्यू भाग होते हैं?

– स्टेट्रस बार का।

10. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं?

– ब्राउजर।

Computer Oneliner Facts Series - 08 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 08


1. वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का
इस्तेमाल करता है? – पीडीए।

2. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के।

3. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है – माउस को।

4. ट्रैक बाल उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस।

5. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट।

6. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया
को कहते हैं – इनस्टॉलेशन।

7. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही
समाप्त हो जाता है? – रैम।

8. डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क।

9. CD-RW का पूरा नाम है –  Compact Disc rewritable

10. सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है? –
डाटा बेस।

Computer Oneliner Facts Series - 07 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 07


1. सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना।

2. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी ।

3. C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन ।

4. ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर ।

5. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना ।

6. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन ।

7. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश ।

8. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल

9. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET

10. लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का ।

Computer Oneliner Facts Series - 06 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 06

1. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग ।

2. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है –कंट्रोल यूनिट।

3. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट ।

4. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को।

5. A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic logic unit

6. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी.यू. ।

7. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – कंट्रोल यूनिट ।

8. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप ।

9. ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक ।


10. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है – प्रोसेसर ।

Computer Oneliner Facts Series - 05 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 05

1. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है –  .xls

2. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? –
फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए।

3. एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट का।

4. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर।

5. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से।

6. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? - सिद्धार्थ।

7. कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड।

8. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई - लेवल।

9. ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information Interchange

10. कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज।

Computer Oneliner Facts Series - 04 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 04

1. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के
समझता है, कहलाती है – मशीनी भाषा।

2. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट – टेरा बाइट।

3. आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा
जाता है? – बाइट।

4. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे – वैक्यूम ट्यूब।

5. कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं – प्रोग्रामों को।

6. गूगल क्या है? – सर्च इंजन।

7. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का
उपयोग किया जाता है? – द्वि - आधारी अंक पद्धति।

8. अरनेट क्या है? – एक कंप्यूटर नेटवर्क।

9. नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? –
Ctrl+N

10. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं –
डाटाबेस।

Computer Oneliner Facts Series - 03 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 03

1. xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल।

2. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं –
स्टैंडर्ड टूल बार पर।

3. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो
इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं – सेल।

4. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? –  DOC

5. टास्कबार स्थित होता है – स्क्रीन के बॉटम पर।

6. कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं – कर्सर।

7. जंक ई-मेल को कहते हैं – स्पैम।

8. URL क्या होता है? – वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस।

9. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है – ई- मेल।

10. शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में
किसका प्रयोग करता है? –  .edu

Computer Oneliner Facts Series - 02 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 02

1. ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय।

2. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल।

3. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15 अगस्त , 1995

4. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर
टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? –सिक्किम।

5. MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर।

6. OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition.

7. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? – 1024

8. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका
आधार है –  2

9. ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं –  256


10. वर्चुअल मेमोरी क्या होती है? – हार्ड डिस्क की
मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है।

Computer Oneliner Facts Series - 01 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 01



1. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई –

1946 में।

2. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा
कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है –

सॉफ्टवेयर।

3. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है –

सी . पी . यू .

4. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है


 जे . एस . किल्बी ने।

5. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? –

सिलिकॉन।

6. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?

– आयरन ऑक्साइड।

7. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है –

बिट।

8. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है –

बाइट।

9. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? –

GUI

10. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक
नेटवर्कों का जोड़ता हैं? –

गेटवे।

Computer Objective Questions Series - 01 | कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीरीज - 01


Q1. निम्नलिखित में से कौन सी कुंजी माइक्रोसॉफ्ट में किसी भी सक्रिय विंडो को बंद करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a)alt+f1
(b)alt+f2
(c)alt+f3
(d)alt+f4
(e)उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सी कुंजी विंडोज 8 और उच्च संस्करणों में माइक्रोसॉफ्ट में एक फ़ोल्डर का नाम बदलने के लिए शॉर्टकट के रूप में के रूप में इस्तेमाल किया जाती है?
(a)F2
(b)F4
(c)F6
(d)F9
(e)F11

Q3. माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वाइंट सॉफ्टवेयर की एक सुविधा है जो एक प्रेजेंटेशन में यूजर को एक ही समय में सभी स्लाइड्स देखने की अनुमति देता है?
(a) स्लाइड सॉर्टर
(b) स्लाइड मास्टर
(c) हैण्डआउट मास्टर
(d) स्लाइड हैडर
(e) रीडिंग व्यू

Q4. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित एक वर्ड प्रोसेसर है. एमएस वर्ड में स्पेल्लिंग चेक किस टैब में उपलब्ध सुविधा है?
(a)फाइल
(b)होम
(c)इन्सर्ट
(d)रिव्यु
(e)रेफ़रन्स

Q5. ___________ एक नाम और एड्रेस का स्वचालित परिवर्धन है. जो की डेटाबेस के लेटर्स और एन्वेलोप्स को बहुत से एड्रेस पर मेल भेजने के दौरान सुविधा प्रदान करता है
(a) मेल मर्ज
(b)bcc
(c)cc
(d) बैलून्स
(e)इनमें से कोई नहीं

Q6. एमएस वर्ड में,_____ कमांड और इंस्ट्रक्शन की एक श्रृंखला है जिसे आप एक कार्य स्वचालित रूप से पूरा करने के लिए एक कमांड के रूप में एक साथ समूहित करते है.
(a) मैक्रो
(b)टेम्पलेट
(c)स्ट्रक्चर
(d)बल्लोंन
(e)उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. डाक्यूमेंट्स में DROP CAPS क्यों उपयोग किया जाता है?

(a) सभी कैपिटल लेटर्स को ड्रॉप करने के लिए.
(b) प्रत्येक पैराग्राफ को स्वचालित रूप से कैपिटल लेटर्स के साथ शुरू करने के लिए
(c) एक बड़े प्रारंभिक कैपिटल लैटर के साथ एक पैरा शुरू करने के लिए
(d) संख्या ड्रॉप करने के लिए
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. एक____ लेबल कोलम और रोवस के साथ एक ग्रिड है.
(a) वर्कशीट
(b)डायलॉग बॉक्स
(c)क्लिपबोर्ड
(d)टूलबार
(e)इनमें से कोई नहीं

Q9. नई प्रेजेंटेशन बनाने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
(a) ऑटो कंटेंट विज़ार्ड
(b) डिजाईन टेम्प्लेट्स
(c) सैंपल प्रेजेंटेशन
(d) ब्लेंक प्रेजेंटेशन
(e)उपरोक्त सभी

Q10. एमएस पॉवरपॉइंट में एक स्लाइड में क्या शामिल कर सकते हैं:
(a) टाइटल
(b) ग्राफ
(c) ड्राइंग ऑब्जेक्ट्स
(d) क्लिप और आर्ट्स और पिक्चर
(e)उपरोक्त सभी


Solutions
1. Ans.(d)
2. Ans.(a)
3. Ans.(a)
4. Ans.(d)
5. Ans.(a)
6. Ans.(a)
7. Ans.(c)
8. Ans.(a)
9. Ans.(e)
10. Ans.(e)