Computer Oneliner Facts Series - 13 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 13


1. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है।

2. GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस।

3. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? – हाइपरलिंक।

4. सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक
अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट।

5. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली।

6. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? –  ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है।

7. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार

8.एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो
सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर

9. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो
कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है – नेटवर्क।


10. डम्ब टर्मिनल क्या है? – सेंट्रल कंप्यूटर।
Previous Post
Next Post

About Author

0 Comments: