Computer Oneliner Facts Series - 11 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 11


1. एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है , जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में , कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।

2. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर
प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट - ऑफ - सेल

3. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर
प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।

4. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं – इनपुट की

5. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे
स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट

6. सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम

7. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P

8. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर,
प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है – आठ बिट्स के योग से ।

9. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि
जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं –
आइकॉन्स।

10. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर
अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर कंप्यूटर्स।


Previous Post
Next Post

About Author

0 Comments: