Computer Oneliner Facts Series - 03 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 03

1. xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल।

2. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं –
स्टैंडर्ड टूल बार पर।

3. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो
इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं – सेल।

4. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? –  DOC

5. टास्कबार स्थित होता है – स्क्रीन के बॉटम पर।

6. कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं – कर्सर।

7. जंक ई-मेल को कहते हैं – स्पैम।

8. URL क्या होता है? – वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस।

9. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है – ई- मेल।

10. शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में
किसका प्रयोग करता है? –  .edu

Previous Post
Next Post

About Author

0 Comments: