Computer Oneliner Facts Series - 23 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 23


1. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है?

 – बाइट।

2. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?

 – GUI ( Graphical User Interface )

3. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? ?

– गेटवे।

4. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं?

– नंबर्स।

5. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है?

 – ROM

6. एक बाइट का कलेक्शन है?

– आठ बिट्स।

7. CD-ROM का फूल फॉर्म  ?

– compact disk read only memory.

8. कम्पाइलर है ?

– स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक।

9. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है?

 – रैम।

10. जावा उदाहरण है?

 – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)

Question Of The Day -

ASCII का पूर्ण रूप होता है ?

Previous Post
Next Post

About Author

5 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. American standard code for information interchange

    ReplyDelete
  3. American standard code for information interchange

    ReplyDelete
  4. American standard code for information interchange

    ReplyDelete
  5. American standard code for information interchange

    ReplyDelete