Computer Oneliner Facts Series - 34 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 34


1. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है?

 – प्रोसेसिंग।

2. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है ?

– बार कोड रीडर।

3. एक कंप्यूटर प्रोग्राम?

 – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।

4. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं ?

– प्वाइंट-ऑफ-सेल।

5. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स ?

– कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।

6. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं ?

 – इनपुट की।

7. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं?

 – प्रणाली यूनिट।

8. सॉफ्टवेयर का अर्थ है?

 – प्रोग्राम।

9. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है ?

– Ctrl+P

10. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है?

 – आठ बिट्स के योग से।
Previous Post
Next Post

About Author

0 Comments: