Computer Oneliner Facts Series - 35 | कंप्यूटर वनलाइनर तथ्य सीरीज़ - 35


1. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं ?
– आइकॉन्स।

2. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं?
– सुपर कंप्यूटर्स।

3. RAM का पूरा नाम है ?
- रैंडम एक्सेस मेमोरी।

4 .विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है ?
 – ऑपरेटिंग सिस्टम।

5. इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है?
– मिनी कंप्यूटर।

6. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है ?
– ऑपरेटिंग सिस्टम।

7. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है ?
– सुपर कंप्यूटर।

8. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं?
 – वर्ल्ड वाइड वेब।

9. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
– डॉक्युमेंट्स।

10. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है ?
– वायरलेस।
Previous Post
Next Post

About Author

0 Comments: